आप सभी ने 2001 में आई अक्षय कुमार और बॉबी देओल की फिल्म ‘अजनबी’ तो देखी ही होगी. इसमें दोनों एक रात के लिए बीवी एक्सचेंज करते हैं. लेकिन असलियत में भी कई कपल ऐसा करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. मगर बिहार के दरभंगा में तो एक साली ने पति की बजाय जीजा को ही हमेशा-हमेशा के लिए जीवनसाथी के रूप में चुन लिया. पति ने भी उसे कुछ नहीं कहा. बल्कि, साली को एक्सचेंज ऑफर दे डाला.
मामला कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले संतोष की शादी नेहा के साथ हुई थी. संतोष मजदूरी करता था. इसलिए वो पुणे चला गया. दोनों के दो बच्चे हैं. उन्हें पालने की खातिर संतोष पुणे में दिन-रात मेहनत करने लगा. वो घर काफी कम आता था. इसका असर उसके दांपत्य जीवन में पड़ा. नेहा घर पर अकेले रहकर बोर हो गई. इसलिए अपना वक्त काटने के लिए वो बच्चों को लेकर कभी मायके तो तभी चचेरी बहन पूजा के यहां चली जाती.