राजस्थान के झुंझुनूं के कुमावास गांव में एक शख्स जब जेल से जमानत के बाद बाहर आया तो गांव वालों ने उसका जोरदार स्वागत किया. उसे आवारा कुत्तों को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी श्योचंद बावरिया डूमरा का रहने वाला है. उस पर आरोप है कि उसने 2 अगस्त 2025 को टोपीदार बंदूक से फायर कर 3 से 4 आवारा कुत्तों की जान ले ली थी. इस मामले में झुंझुनूं पुलिस ने 19 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद आरोपी को जमानत मिल गई और जैसे ही वह गांव पहुंचा माहौल कुछ अलग ही नजर आया. कुमावास गांव में उसे एक पिकअप गाड़ी में बैठाकर घुमाया गया. गले में माला डालकर उसका अभिनंदन किया गया और मिठाई बांटकर स्वागत किया गया. ये नजारा ऐसा लग रहा था मानों किसी ने कोई बड़ी उपलब्धि हासिल की हो.