मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से अपने पहले प्रयास में लैंडिंग करने में असफल रही, जिसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच दहशत फैल गई. हालांकि दूसरे प्रयास में विमान ने सफल लैंडिंग की और यात्रियों ने सुकून की सांस ली. बताया जा रहा है कि लैंडिंग करते समय प्लेन एक तरफ झुक गया था और लोगों के बीच हड़कंप मच गया.
ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुई घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन और एयर इंडिया के अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई. यह घटना लगभग दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट की ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट की है.