ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर अक्सर आपने ट्रैफिक देखा होगा. पैदल चलने वाले यात्रियों को यहां जान जोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ती है. इससे कई बार वो हादसों का भी शिकार हो जाते हैं. लेकिन अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हादसों को रोकने का उपाय निकाल लिया है. परी चौक पर फुटओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण करवाया जाएगा.
इसका प्रस्ताव तैयार हो गया है. इसके बनने से लोगों को जान जोखिम में डालकर सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी. परी चौक पर ट्रैफिक का सबसे अधिक दबाव रहता है. वाहनों की आवाजाही हमेशा लगी रहती है. ऐसे में पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में काफी दिक्कत होती है. हादसे की आशंका बनी रहती है. नोएडा की तरफ और यमुना एक्सप्रेसवे से होकर जाने वाली ज्यादातर बसें परी चौक पर ही आकर रुकती हैं.