उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी को अपनी मां के साथ मिलकर जिंदा जलाकर मारने वाले विपिन का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. ये एनकाउंटर उस समय किया गया. जब पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल केमिकल की रिकवरी करने के लिए घटनास्थल पर लेकर जा रही थी. सिरसा चौराहे के पास विपिन गाड़ी से कूदने की कोशिश करने लगा. इसके साथ ही उसने सुरक्षाकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने की भी कोशिश की. तभी पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया.
इस दौरान कासना SHO ने उसके पैर में गोली मारी. इससे वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां जब उससे पूछा गया कि क्या उसे अपनी पत्नी को मारने और इस घटना को अंजाम देने का पछतावा है तो उसने साफतौर पर मना कर दिया कि उसे कोई पछतावा नहीं है. उसने कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है. वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं. यह बहुत आम बात है.”