उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी उसके पति विपिन को आज पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. सिरसा के पास उसका एनकउंटर किया गया. पुलिस ने विपिन को गोली मारी, जो उसके पैर में लगी. इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया.
ये एनकाउंटर सिरसा चौराहे के पास हुआ. पुलिस कानूनी कार्रवाई करने के बाद विपिन को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी. तभी विपिन ने बीच रास्ते में गाड़ी से कूदने की कोशिश करते हुए भागने की कोशिश की और साथ ही पुलिस का हथियार भी छीना. इसी दौरान कासना SHO ने उसका एनकाउंटर कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया. फिर पुलिस ने उसे दोबारा से गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला था
विपिन ने 21 अगस्त को अपनी पत्नी निक्की को अपनी मां के साथ मिलकर जिंदा जलाकर मार डाला था. इस मामले को लेकर निक्की की बहन कंचन ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद निक्की के परिजन ने कासना थाना के सामने धरना दिया और न्याय की मांग की. तभी से ये मामला सुर्खियों में है. पुलिस ने निक्की के पति विपिन के अलावा उसके जेठ और सास ससुर को भी मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस ने आज उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. विपिन ने अपनी मासूम बेटे के सामने पत्नी निक्की को आग लगाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह फरार हो गया था.