मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. बताया कि कनाड़िया क्षेत्र नें रहने वाली एक महिला की हत्या हो गई थी. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के पति ने ही करवाई थी. मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का है. पति का किसी और महिला से चक्कर चल रहा था. उसने उस महिला से शादी भी कर ली थी.
पत्नी दोनों के रिश्ते का विरोध कर रही थी. इसीलिए पति ने पत्नी को मरवा डाला. पति ने इसके लिए कत्ल की सुपारी दी थी. पुलिस ने महिला के पति ईश्वर सोनगरा, तोषिका सोनगरा और शूटर मुजफ्फर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतका रानी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसकी हत्या किसी हादसे से नहीं हुई. बल्कि ईश्वर ने अपनी प्रेमिका और मां के दबाव में ही रानी की हत्या करवाई.