भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रविवार को बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन भस्म आरती के दौरान किए और उसके बाद उन्होंने परिवार सहित बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन भी किया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में मौजूद रहे.
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष पहलवाडिया ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के लिए रविवार यानी आज परिवार के साथ आए थे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी. इस बीच शिखर धवन बाबा महाकाल के दर्शन के दौरान पूरी तरह भक्ति में डूबे नजर आए. उन्होंने अपने सिर पर तिलक लगवाने के साथ ही भगवा वस्त्र धारण कर रखे थे.