बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरूआत की है. यह यात्रा 17 अगस्त यानी आज से शुरू होगी, जिसमें इंडिया गठबंधन के अधिकतर नेता शामिल होंगे. 16 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 1300 किमी की दूरी तय करेगी. विपक्षी नेता 20 से अधिक जिलों की जनता से सीधे जुड़ेंगे. कांग्रेस के अनुसार यह सिर्फ एक राजनीतिक अभियान नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक संघर्ष है.
17 अगस्त से सासाराम से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ के साथ किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस जनसभा में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ-साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. ये यात्रा हाइब्रिड मोड में होगी. राहुल गांधी ने पहली भारत जोड़ों यात्रा पैदल की थी जबकि दूसरी यात्रा हाइब्रिड मोड में की थी.