उत्तर प्रदेश की झांसी में सनसनीखेज घटना सामने आई है. झांसी के सदर थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा गांव में एक ब्यूटीशियन की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. मृतका का नाम मीनू प्रजापति (38) पुत्री धनीराम है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं परिजन ने युवती के लिव-इन पार्टनर इरफान पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.
परिजन ने आरोप लगाया है कि मीनू प्रजापति गुमनावारा की रहने वाली है और झांसी के नंदनपुरा क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सहेली के भाई इरफान से हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों साथ साथ रहने लगे. मीनू का पहले से विवाह हो चुका था, लेकिन छह महीने के अंदर ही झगड़े के चलते उसका तलाक हो गया था. इसके बाद से ही वह मायके आकर रह रही थी.