16 अगस्त यानी आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में हर साल भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार भगवान श्री कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें जगह-जगह ब्रज के मंदिरों में यह उत्सव शुरू भी हो गया है और धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं.
इसके साथ ही तीर्थ नगरी वृंदावन के सप्त देवालयों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हो चुका है. विश्व प्रसिद्ध ठाकुर राधा रमण लाल मंदिर में सुबह से ही श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है. जहां आज सुबह से ठाकुर राधा रमण लाल का पंचामृत से अभिषेक कराया जा रहा है तो वही पंचामृत के साथ-साथ कई जड़ी बूटियां का भी इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही वृंदावन के राधा दामोदर और शाहजी मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा.