जब भारत कारगिल विजय के 26 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, तभी हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर से इसकी तुलना की जा रही है. वीरता, साहस और भारतीय सशस्त्रबलों का संकल्प आज भी अडिग है, लेकिन तकनीक और युद्ध कौशल के स्तर पर भारत की सेना ने ऑपरेशन विजय से ऑपरेशन सिंदूर तक लंबा सफर तय किया है.
1999 की गर्मियों में, भारतीय सैनिकों ने दुर्गम कारगिल की चोटियों पर पाकिस्तान के खिलाफ एक कठिन युद्ध लड़ा, जो 3 मई से 26 जुलाई तक करीब ढाई महीने चला. इस युद्ध में भारत ने 527 वीर जवान खोए. 26 जुलाई 1999 को भारत ने 150 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में सभी प्रमुख चोटियों को फिर से हासिल कर विजय की घोषणा की.