कर्नाटक के चित्रदुर्ग में नेशनल हाईले 48 के पास मिली 19 वर्षीय लड़की वर्षिता की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. आऱोपी स्टेज 3 कैंसर का मरीज है, जिसका नाम चेतन है. पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
वर्षिता हिरियूर के कोवरहट्टी गांव की रहने वाली थी और चित्रदुर्ग के एक सरकारी डिग्री कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास में रह रही थी. 14 अगस्त को उसने वार्डन से घर जाने की छुट्टी ली और हॉस्टल से बाहर निकली. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. अगले दिन उसका शव हाईवे के पास जलती हुई हालत में मिला.