कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंध के लिए सहमति न देने पर अपने बचपन के दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड की 9 बार चाकू मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं फिर व्यक्ति ने उसी चाकू से आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान आनंद सुतार और रेशमा थिरवीरा के रूप में हुई है. आनंद 31 और रेशमा 30 साल की थी.
आनंद ने पहले रेशमा की हत्या की. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. ये पूरा मामला जिले के खानपुर तालुक के बीड़ी गांव का बताया जा रहा है. रेशमा और आनंद दोनों बीड़ी गांव के ही रहने वाले थे. रेशमा और आनंद बचपन के दोस्त थे. बड़े होने पर रेशमा और आनंद एक दूसरे से प्यार करने लगे. जब यह बात रेशमा के घरवालों को पता चली, तो उसके माता-पिता ने उसकी शादी उसी गांव के शिवानंद नाम के एक व्यक्ति से कर दी.