अक्टूबर का महीना भारत में त्योहारों की भरमार लेकर आता है. इस दौरान देश भर में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं, और ऐसे में बैंक छुट्टियों का खास ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. अगर आप भी अक्टूबर में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके बहुत काम की है.
इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को पड़ रहा है, जो कि शुक्रवार का दिन है. यह खासतौर पर उत्तर भारत की महिलाओं द्वारा बड़े श्रद्धा और आस्था से मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर उपवास तोड़ती हैं. अब सवाल ये उठता है कि क्या करवा चौथ के दिन बैंक बंद रहेंगे?