उत्तर प्रदेश के औरैया में एक कलयुगी मामा ने अपनी ही नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म किया. ये घटना कुदरकोट थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक 65 साल के बुजुर्ग मामा ने अपनी ही 17 साल की नाबालिग भांजी के साथ इस घटना को अंजाम दिया. पीड़िता मैनपुरी जिले के ओछा थाना क्षेत्र के रहने वाली है, लेकिन रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर आरोपी मामा अपनी बहन और भांजी को अपने साथ ननिहाल लेकर आया था.
ये घटना 15 अगस्त की सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है, जहां 65 वर्षीय आरोपी भूरे सिंह ने घर में ही एक कमरे में इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के 6 मामा हैं. उसके साथ तीसरे नंबर के मामा ने रेप किया. पीड़िता के दूसरे मामा के लड़के ने थाने में पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को खेत से गिरफ्तार किया.