उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में निक्की की हत्या को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. निक्की की बहन कंचन ने ससुराल वालों को लेकर कई खुलासे किए. अब निक्की की बहन ने निक्की के पति विपिन को लेकर बताया कि विपिन का कई और लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा था. इस बात को लेकर उसकी बहन निक्की का विपिन से झगड़ा हुआ करता था. एक बार निक्की के परिजन ने विपिन को रंगे हाथों एक लड़की के साथ दिल्ली में पकड़ा था.
निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही घर में हुई थी. निक्की की बहन कंचन का कहना है कि पिछले 8-9 दिन से निक्की और उसके पति के बीच में विवाद चल रहा था. निक्की की बहन कंचन का दावा है कि निक्की के पति विपिन का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर था, जिसका पता निक्की को चल गया था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था.