सरकार ने ऑनलाइन गेम खेलने वालों और ऐसे प्लेटफॉर्म चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए नया कानून बनाया है. इस कानून का नाम है ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025, जिसे बुधवार को लोकसभा में पास कर दिया गया. अब इस कानून के तहत अगर कोई भी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म लोगों से असली पैसे लेकर खेल करवाता है, तो उस पर सीधी कार्रवाई होगी. चाहे वो खेल दिमाग से खेला जाए या किस्मत से, सब पर एक जैसी सख्ती होगी. बिल में इतना सख्त प्रावधान है कि पुलिस या जांच एजेंसी अब बिना वारंट के भी किसी के दफ्तर या घर की तलाशी ले सकती है और गिरफ्तार कर सकती है. सरकार को यह भी हक मिलेगा कि वह देश में कहीं भी ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े सिस्टम, कंप्यूटर या मोबाइल की जांच कर सके.
इस कानून की सबसे सीधी मार पड़ी है भारत की अकेली लिस्टेड गेमिंग कंपनी नजारा टेक पर. कानून पास होने की खबर आते ही बुधवार को शेयर बाजार में नजारा टेक के शेयर बुरी तरह लुढ़क गए. कंपनी का शेयर करीब 13 फीसदी गिरकर ₹1,220 पर बंद हुआ. ये गिरावट एक दिन में करीब 170 रुपये प्रति शेयर की थी, जिससे छोटे निवेशक ही नहीं, बड़े-बड़े दिग्गजों को भी बड़ा नुकसान हुआ. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह गिरावट आज और बढ़ सकती है और कुछ ही दिनों में शेयर 30 फीसदी तक नीचे जा सकता है. ऐसे में अगर आपने इस कंपनी के शेयर खरीदे हैं आपको सर्तक रहने की जरूरत है.