यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर पिछले दिनों कई राउंड फायरिंग की गई थी. इस मामले में अब पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है. पुलिस ने फायरिंग मामले में फायरिंग करने वाले बदमाश का फरीदाबाद सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच की टीम ने एनकाउंटर कर दिया. पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने जिस बदमाश का एनकाउंटर किया है, उसका नाम इशांत उर्फ इशू गांधी बताया जा रहा है. वह जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है. बदमाश इशू ने पुलिस पार्टी पर ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ऊपर फायर किए. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है.