पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन से 56 युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार ले जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने सभी युवतियों को बचा लिया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन लड़कियों को ले जाया जा रहा था. उनकी उम्र 18 से 31 साल के बीच बताई जा रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी युवतियां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली हैं.
इन युवतियों से बेंगलुरु की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया गया और इन्हें बहलाया गया. इसके बाद इन सभी युवतियों को ट्रेन से बिहार ले जाया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने इतनी सारी लड़कियों को ट्रेन में एक साथ सफर देखा तो उन्हें देखकर कुछ शक हुआ. उन्होंने लड़कियों से टिकट मांगा तो एक भी लड़की के पास टिकट नहीं था.