भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले का नाम किसी स्वतंत्रता सेनानी, संत या ऐसे महापुरुष के नाम पर होना चाहिए जिन्होंने समाज और संस्कृति के लिए काम किया हो. उमा भारती ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. उनके अनुसार अगर विपक्ष सच में जनता की भावनाओं का सम्मान करता तो वो गुलामी के दौर से जुड़े नामों का कभी समर्थन नहीं करते.
भाजपा नेता उमा भारती ने राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हर शिकायत को सुनता है और उसी के आधार पर कार्रवाई करता है. अगर जनता राहुल गांधी को वोट नहीं दे रही है तो उन्हें खुद इस बात का विश्लेषण करना चाहिए. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव समात कई विपक्षी नेता भी उनके साथ मौजूद रहे.