उत्तराखंड में अचानक ठंडक बढ़ गई है. इस मौसम में जब लोग हल्की ठंड की उम्मीद कर रहे थे, तभी मौसम ने करवट ले लिया और पहाड़ी इलाकों में सर्दी बढ़ा दी है. हालांकि, निचले इलाकों में मौसम साफ और शुष्क है, लेकिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के मंदिरों में भारी बर्फबारी हुई है. इसका असर निचले इलाकों में भी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि अक्टूबर के मध्य में ही दिसंबर जैसी ठंड महसूस की जा रही है.