मध्य प्रदेश के उज्जैन के बड़नगर में पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया, जिसमें पति खुद अपनी पत्नी की शादी नए-नए युवकों से करवाता था. पति-पत्नी दोनों के साथ एक गैंग शामिल थी, जो महिला की शादी करवाता था. फिर शादी के बाद महिला लाखों रूपये और जेवरात लेकर ससुराल से भाग आती थी. इस गैंग का खुलासा भी पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मिली शिकायत के चलते ही किया.
बड़नगर के भाट पचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खरसोद में रहने वाले रतनलाल सेन के बेटे जितेंद्र की शादी नहीं हो रही थी. जितेंद्र के लिए कई रिश्ते देखे गए, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़चन आ जाती थी. कुछ दिनों पहले रतनलाल खाचरोद में रहने वाली विष्णु बाई के संपर्क में आया था. उसने अपने बेटे की शादी न होने वाली परेशानी विष्णु बाई को बताई.