बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब महज 4 दिन (17 अक्टूबर) बचे हैं, लेकिन सीट को लेकर राजनीतिक दलों में तकरार बनी हुई है. एनडीए में जहां छोटे घटक दल अपने लिए ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं तो महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के साथ टिकट को लेकर कांग्रेस भी लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. जारी बातचीत के बीच दोनों दलों के 2 नेताओं के बीच दोहे और शायरी के जरिए एक-दूसरे को नसीहत भी दी जा रही है.
लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर कोर्ट में पेश होने के लिए तेजस्वी यादव कल दिल्ली में थे. हालांकि बाद में वह अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ वापस पटना लौट गए. बताया जा रहा है कि महागठबंधन के घटक दलों में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी तेजस्वी के साथ ही पटना लौट आए. कांग्रेस और आरजेडी में सीटों को लेकर कई दिनों से गहन मंथन जारी है, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पा रही है.

