जालंधर : मकसूदा सब्जी मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक युवक ने फायरिंग कर दी। हैरानी की बात यह है कि घटना के वक्त पुलिस की एक टीम मौके पर ही मौजूद थी और गोली चलने की पूरी वारदात उनके सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली चलाने वाला युवक एक वकील बताया जा रहा है। गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना एक की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शंटी को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं। आशंका जताई जा रही है कि यह फायरिंग की घटना भी उसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें मामले की सूचना मिल चुकी है और वह खुद मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। इस मामले को दबाने की कोशिश भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने का दावा कर रही है, लेकिन मंडी में व्यापारियों और स्थानीय लोगों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।