आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक मामले में जांच एजेंसी आप नेताओं के खिलाफ जांच शुरू कर रही है. आम आदमी पार्टी ने इस कदम को हाल ही में गुजरात में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हुई हार के बाद जांच एजेंसी का दुरुपयोग करार दिया है.
आप नेता और नेता विपक्ष आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी केंद्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग एक बार फिर से शुरू कर दिया है. फर्जी मुकदमों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एक स्ट्रांग टिप्पणी जो भारतीय जनता पार्टी की ED और CBI के मिसयूज पर करी थी कि यह एजेंसीज इंडिपेंडेंट नहीं है. इनको दुर्भावना के साथ प्रयोग किया जा रहा है. वह कवायद एक बार फिर से शुरू हो गई है. आखिरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर यह ED के केसेस की शुरुआत फिर से क्यों हो रही है?