इस साल जनवरी में हुए महाकुंभ मेले में माला और फूल बेचते वक्त वायरल हुईं मोनालिसा अब अभिनेत्री बनकर चर्चा में हैं. हाल ही में वह अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में पहुंचीं. जहां उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े. सड़कों पर भीड़ का आलम ऐसा था कि आवाजाही तक प्रभावित हो गई.
बताया जा रहा है कि मोनालिसा पहले भी कई बार शिवपुरी के सिद्धेश्वर मेले में माला बेचने वाली युवती के रूप में नजर आ चुकी हैं. लेकिन इस बार जब वह एक अभिनेत्री के रूप में पिछोर पहुंचीं तो लोगों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग तालियां बजा रहे हैं, नारे लगा रहे हैं और मोनालिसा का नाम पुकार रहे हैं.