मुंबई में ओला, उबर और रैपिडो के हजारों ड्राइवरों ने कम कमाई और बेहतर सुविधाओं की मांग को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. फ्यूल की बढ़ती कीमतों के कारण और ऐप कंपनियों के कमीशन से ड्राइवरों की इनकम बहुत कम हो चुकी है. यही कारण है कि उन्होंने हड़ताल का रास्ता चुना है. अचानक हुई इस हड़ताल के कारण मुंबई में आम लोगों के लिए ट्रैवल करना भारी मुश्किल हो चुका हे.
ड्राइवरों की मुख्य मांगें हैं कि काली-पीली टैक्सियों के समान किराये, बाइक टैक्सियों पर प्रतिबंध, और एक मजबूत कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए. सरकार की तरफ से अभी तक एक स्पष्ट नीति नहीं बनाए जाने से भी ड्राइवरों में गुस्सा है. ड्राइवरों का साफ कहना है कि बढ़ती फ्यूल की कीमतों के कारण उनको कुछ भी नहीं बच पा रहा है.