माली में एक सीमेंट की फैक्ट्री में काम कर रहे तीन भारतीयों को आतंकियों ने अपहरण कर लिया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को 1 जुलाई को हथियारबंद हमलावरों की ओर से हमले के बाद अगवा कर लिया गया. यह घटना पश्चिमी अफ्रीकी देश के पश्चिमी भाग में कायेस में मौजूद डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई.
विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि यह हमला 1 जुलाई को हुई हिंसा की व्यापक लहर का हिस्सा था, जिसके दौरान पश्चिमी और मध्य माली में कई सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. अगवा भारतीय नागरिकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है.