मुंबई के विधानभवन में बीते दिन हुई मारपीट की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, नितिन देशमुख और ऋषिकेश टाकले को गिरफ्तार किया है. मारपीट का मामला मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में दो लोगों को किया गया गिरफ्तार है. रात को देर से नितीन देशमुख और ऋषिकेश टकले को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद दोनों आरोपियों का रात में मेडिकल जांच करवाई गई थी.