Sawan 2025: सावन के माह में भक्त शिव की अलग-अलग तरीके से भक्ति करते हैं. उसी में से एक तरीका है पार्थिव शिवलिंग की स्थापना करके पूजा करने का, यानि की मिट्टी से शिवलिंग स्थापित करना. सावन के माह में शिव के पार्थिव शिवलिंग के पूजन का विशेष महत्व है लेकिन इसके कुछ नियम हैं.
अक्सर हम छोटी-छोटी गलतियां कर बैठे हैं जिससे हमें पूजा का फल पूर्ण रूप से फल नहीं मिल पाता इसलिए अगर आप पार्थिव शिवलिंग स्थापित करने जा रहे हैं तो उसे बनाने के नियम और पूजन की विधि को ध्यानपूर्वक जान लेना आवश्यक है.शास्त्रों में इस बात का जिक्र भी मिलता है.