नोएडा के जेवर में बन रह रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत को लेकर एक बड़ा अपडेट है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राधिरकरण की ओर से अपडेट दिया गया है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राधिरकरण ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि नोएडा एयरपोर्ट से नंवबर में विदेशों के लिए प्लाइट्स शुरू हो जाएंगी.
नोएडा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए रनवे का काम 90 फीसदी तक पूरा किया जा चुका है. प्राधिकरण के अनुसार, नोएडा एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जो अब लगभग उड़ानों के लिए तैयार हो चुका है. नोएडा एयरपोर्ट से 15 सितंबर तक कार्गों और घरोलू उड़ानों को शुरू करने की योजना है. इसके बाद एयरपोर्ट से नवंबर के अंत तक विदेशों के लिए प्लाइट्स शुरू कर दी जाएंगी.