अगर आप YouTube क्रिएटर हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की है. यूट्यूब ने एक नया और बेहद यूजफुल फीचर है. जिसका नाम YouTube Title A/B Testing फीचर है. इस फीचर के आने के बाद YouTubers ये जान पाएंगे कि कौन-सा वीडियो टाइटल ज्यादा क्लिक्स ला रहा है और किस टाइटल से व्यूअर्स का इंटरेस्ट बढ़ रहा है. लेकिन आप सोच रहे हैं कि आखिर ये फीचर क्या है और कैसे काम करेगा तो इसके बारे में नीचे आसान भाषा में समझें.
YouTube Title A/B Testing क्या है?
A/B टेस्टिंग एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें एक ही चीज के दो या ज्यादा वेरिएशन दिखाए जाते हैं ताकि ये देखा जा सके कि कौन-सा वर्जन बेहतर परफॉर्म कर रहा है.