मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को इंदौर-देवास रोड पर 40 घंटे लंबे जाम के कारण 3 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें दो को हार्ट अटैक, एक पेंशेंट की अस्पताल पहुंचने से पहले ही ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. यही कारण है कि इन लोगों की मौत हो गई. इस मामले की सुनवाई के दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से चौंकाने वाला तर्क मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दिया गया है.
ट्रैफिक जाम के कारण तीन लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार और एनएचएआई को नोटिस जारी किया गया था. यह नोटिस हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के जस्टिस विवेक रूसिया और विनोद कुमार द्विवेदी ने जारी किया था. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार और NHAI को जमकर फटकार लगाई.