मुंबई के एंटॉप हिल क्षेत्र में रहने वाली चार साल की बच्ची अमायरा शेख कुछ दिनों से लापता थी. मंगलवार को कोलाबा के ससून डॉक के पास समुद्र में उसका शव मिला. स्थानीय मछुआरे ने शव देखा और उसे अपने नाव से बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शुरुआती जांच में यह माना जा रहा था कि बच्ची की मौत किसी दुर्घटना में हुई है, लेकिन डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि बच्ची की हत्या हुई है. पहले उसे गला घोटकर मारा गया, इसके बाद शव समुद्र में फेंका गया था. बाद में पुलिस ने लापता बच्चों की सूची खंगाली तो पता चला कि बच्ची को लेकर एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में लापता का मामला दर्ज है.