Today – July 15, 2025 12:20 pm
Facebook Twitter Instagram
  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
  • होम
  • देश
  • राजनीति
  • कहानी संघर्ष की
  • आपका डॉक्टर
  • वायरल
  • इतिहास
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजस्थान
  • विदेश
  • शिक्षा
Home उत्तरप्रदेश

ससुर ने पकड़े पैर, देवर ने दबा दिया गला, घरेलू विवाद में हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

News room by News room
June 12, 2025
in उत्तरप्रदेश
0
ससुर ने पकड़े पैर, देवर ने दबा दिया गला, घरेलू विवाद में हुई थी महिला की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Spread the love

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरी के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 10 जून को ब्रीफकेस में मिली लाश की मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. महिला की हत्या घरेलू विवाद में की गई थी. महिला की हत्या करने के बाद ससुर ने अपने दो बेटों की मदद से लाश को ब्रीफकेस में भरकर लोनी में ठिकाने लगाई थी. मृतक महिला पंजाब की रहने वाली थी, जो लगभग 4 साल पहले ससुर हरवीर को दिल्ली स्टेशन पर मिली थी. हरवीर अपने साथ महिला को घर ले आया और अपने बड़े बेटे से शादी करा दी थी.

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 10 जून को ब्रीफकेस में मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने महिला की पहचान कविता के रूप में की है, जिसकी हत्या के आरोप में मृतक के ससुर और दो देवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला पंजाब की रहने वाली थी, जो लगभग 4 साल पहले ससुर हरवीर को दिल्ली स्टेशन पर मिली थी. हरवीर अपने साथ महिला को घर ले आया और अपने बड़े बेटे से शादी करा दी थी. कविता का पति ईट भट्टे पर मजदूरी करता है.

घरेलू विवाद में महिला की हत्या

पुलिस के मुताबिक कविता से शादी करवाने के बाद सभी परिवार के लोग पिछले डेढ़ वर्ष से किराए के मकान में अंबिका विहार थाना करावल नगर गली नंबर 3 दिल्ली में रहते थे. 7 जून की रात को मृतका का नंद शिवानी के साथ घरेलू विवाद हुआ था और दोनों के बीच जब झगड़ा ज्यादा हो गया था. इसके बाद 9 तारीख की शाम कविता ने गुस्से में अपनी भतीजी आईसनी को पीट दिया था.

इसके बाद परिवार के लोगों का कविता से झगड़ा हो गया था. कविता का देवर सुमित से भी झगड़ा हो गया. कविता ने देवर सुमित को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ खाने के बाद देवर इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी भाभी कविता की गर्दन पकड़ कर बेड पर पटक दिया. जब वह बिस्तर पर गिर गई तो दोनों हाथों से देवर ने उसकी गर्दन चुन्नी से दबा दी और बेडशीट से कविता के मुंह को दबाकर उसको मौत की नींद सुला दी.

ससुर ने पकड़े पैर, देवर ने दबा दिया गला

इस दौरान उसके पिता हरवीर सिंह ने मृतका कविता यानी बेटे की बहू के पैर पकड़कर दवा लिए थे. जब कविता का हिला डुलना बंद हो गया उसके बाद सुमित ने अपनी भाभी की गर्दन छोड़ दी लेकिन तब तक कविता मर चुकी थी. इसके बाद सुमित ने अपने छोटे भाई को फोन कर घर बुलाया. कविता के शव को घर में रखने के बाद एक नया सूटकेस खरीद कर लाया गया जिसमें कविता के शव को तोड़ मरोड़ कर गुलाबी पन्नी में लपेटकर ब्रीफकेस के अंदर डाला गया.

ब्रीफकेस को चादर से बांध दिया गया लेकिन जिस वक्त बैग में लाश रखकर ठिकाने लगाने ले जा रहे थे. उसी वक्त बाइक से बैग गिर गया. गुड्डू बाइक चला रहा था जबकि हरवीर बाइक पर सूटकेस में कविता की लाश को लेकर बैठा था. पुलिस को आरोपी ने यह भी बताया कि बैग गिर जाने की वजह से यह लोग ब्रीफकेस को उस जगह तक नहीं पहुंच पाए जहां इन्हें पहुंचना था. कोई इन्हें देख ना ले इसलिए ब्रीफकेस को वहीं छोड़कर वापस घर आ गए.

सीसीटीवी की मदद से पुलिस को मिली सफलता

पुलिस के लिए ब्रीफकेस में मिली लाश एक चुनौती बनी हुई थी. इसके लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. पुलिस ने गाजियाबाद के अलावा दिल्ली के करावल नगर तक के सीसीटीवी कमरों की सैकड़ों फुटेज को खंगाला. एक सीसीटीवी में दोनों आरोपी ब्रीफकेस के साथ बाइक पर नजर आए. पुलिस जब बाइक के नंबर को ट्रेस कर दिल्ली पहुंची तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने कत्ल की पूरी कहानी बता दी.

Previous Post

आंखों में आंसू, अपनों की तलाश और अस्पताल में भटकते लोग… बस उम्मीद जो प्लेन क्रैश के बाद ‘जिंदा’

Next Post

युवक का देसी जुगाड़… ट्रैक्टर पर बनाया चलता-फिरता स्विमिंग पूल

Next Post
युवक का देसी जुगाड़… ट्रैक्टर पर बनाया चलता-फिरता स्विमिंग पूल

युवक का देसी जुगाड़… ट्रैक्टर पर बनाया चलता-फिरता स्विमिंग पूल

  • Home
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
Facebook Instagram Twitter

Powered by AMBIT +918825362388