उत्तराखंड के हरिद्वार से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति का काम तमाम कर डाला. वो आशिक से शादी करना चाहती थी, मगर पति बीच में रोड़ा बना हुआ था. मृतक, महिला का दूसरा पति था. महिला के पहले पति की बीमारी से मौत हो गई थी. जिसके बाद उसने दूसरी शादी की थी. वो तीसरी शादी करना चाहती थी, इसलिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
मामला पथरी थानाक्षेत्र का है. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इन दोनों ने ई-रिक्शा चालक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव आम के बगीचे में फेंक दिया था. पुलिस ने वह गमछा भी बदामद कर लिया है जिससे गला घोंटा गया था.