मध्य प्रदेश के सिवनी में एक बाघिन का अपने चार शावकों के साथ सड़क पर वॉक करते हुए एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर जोन से सटे पिंडरई-बुट्टे मार्ग का है. सड़क से गुजर रहे एक शख्स ने अपनी कार के अंदर से इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वन विभाग के अनुसार, बाघिन लगभग 6 से 7 महीने के अपने शावकों के साथ जंगल से भटक कर सड़क तक आ गई थी. यह इलाका दक्षिण सिवनी सामान्य वनमंडल और पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र की सीमाओं के पास स्थित है. विशेषज्ञों का मानना है कि रात के समय शांति और कम आवाजाही के कारण बाघिन अपने बच्चों के साथ खुले में निकल आई होगी.