बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बिहार में लगातार बढ़ रहे क्राइम और पारस अस्पताल गोलीकांड को लेकर बीजेपी और नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बिहार का सौदा करना बंद कर दीजिए. मैं पैर पकड़ता हूं. ये लोग बिहार के लिए गिद्ध हो गए हैं. बिहार को बख्श दीजिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बीजेपी का शैडो बन कर सरकार चला रही है. मैं पूरे माफियाओं से अकेले लड़ रहा हूं.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में आज की सरकार में लालू यादव से भी कई गुना ज्यादा क्राइम हो रहे हैं. अस्पतालों में दिनदहाड़े गोली चलाकर मरीजों को मार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. बीजेपी के नेता और पदाधिकारी दोनों बिहार के क्राइम में इन्वॉल्व होते है. बीजेपी की पार्टी माफियाओं से भरी है.