प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे. पीएम ने इस मौके पर बिहार को कई सौगातें दी. पीएम ने कहा, यह धरती चंपारण की धरती है . इस धरती ने इतिहास बनाया है. इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है. साथ ही पीएम ने इस अवसर पर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला भी किया.
पीएम ने कहा, हमारा संकल्प है आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो, जैसे अफसर गुरुग्राम में है, वैसे ही गया में भी बने. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित भारत बनाना है.