आज कल स्किन को इंस्टेंट ग्लो और शाइनी बनाने के लिए महिलाएं महंगे-महंगे फेस शीट मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं. ये शीट मास्क आपको मार्केट में कई फ्लेवर में मिल जाएंगे, जो स्किन को ब्राइट बनाने के साथ ही ग्लोइंग भी बनाते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटिड भी रहती है. अपनी स्किन के मुताबिक , महिलाएं इन शीट मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं.
वैसे तो मार्केट में आपको हर तरह और हर स्किन टाइम के मुताबिक शीट मास्क मिल जाएंगे. लेकिन कैसा हो अगर आप इसे घर पर ही बना सकें? ये सुनकर आप चौंक जरूर गई होंगी लेकिन आप घर पर ही शीट मास्क बना सकती हैं. इस आर्टिकल हम आपको कुछ घरेलू चीजों से ही फेस शीट मास्क बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को देगा एक इंस्टेंट ग्लो.