शादी हो पार्टी हो या कोई त्योहार हर महिला चाहती हैं कि उसका मेकअप लंबे समय तक फ्लोलेस और ग्लोइंग बना रहें. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेकअप करने के कुछ ही घंटे बाद चेहरा काला या डल दिखने लगता है. फाउंडेशन पिघलने या क्रेकी हो जाता है. टी-जोन ऑइली हो जाता है और यहां तक की आंखों के नीचे भी काला पन आ जाता है, जो पूरा लुक बिगड़ देता है. ऐसा बार-बार होने पर मन में यही सवाल उठता है कि आखिर गलती कहां हो रही है?
दरअसल, इसके पीछे कुछ स्किन-टाइप संबंधी कारण होते हैं, वहीं कई बार मेकअप टेक्नीक या प्रॉडक्ट्स की गलत पसंद भी इसका कारण बनती है. अगर आप भी मेकअप जल्दी काला पड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि वो क्या कारण हैं जिनकी वजह से आपका मेकअप कुछ घंटों बाद ही काला पड़ने लगता है और इसे ठीक कैसे किया जा सकता है.