सरकार अवैध निर्माणो पर कठोर कार्रवाई करे – विकास कोठारी
Faridabad Aone News/ Dinesh Bhardwaj : ग्रीन फिल्ड कॉलोनी मे डीटीपी द्वारा चलाए जा रहे अवैध निर्माणों पर कि जा रही कार्रवाई कि तारीफ करते हुए युवा काग्रेस के पूर्व प्रदेश माहसचिव विकास कोठारी ने कहा कि अगर सरकार के सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी इसी तरह इसी प्रकार ईमानदारी से निर्वाह करे तो आम आदमी कि सभी सभी समस्याओ का निवारण अधिकारी अपने स्तर पर कर सकते है। उन्होंन मांग की कि कालोनी मे चल रही रिहाइशी आवासो मे दुकानो पर जल्द ही कारवाई कि जाए और कुछ बिल्डर कम्प्लीशन के बाद बिल्डिंग मे ज्याद कंस्ट्रक्शन कर रहे है जिस के बारे मे रिकार्ड बना कर प्रशासन को दिया जायेगा और ऐसी बिल्डिंग्स पर उचित कार्रवाई कि मांग करेंगे । उन्होंन लोगो से मांग कि की जागरूक नागरिक बने और अपने आसपास हो रहे अवैध निर्माण कार्य कि शिकायत दर्ज करे ।