आप सभी से अपील है कि गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में सहयोग करें
Faridabad Aone News/ Dinesh Bhardwaj :सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह व्यक्ति नाम अषोक कुमार आयु 40 साल पुत्र सीयाराम निवासी मकान न0 2152, ब्लॉक-सी, एस.जी.एम नगर फरीदाबाद का है। जोकि दिनांक 26.11.18 को बिना बताए घर से कही चला गया है। जो अब तक घर नही पहुंचा है। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग साँवला, गोल चेहरा, मजबूत शरीर, कद 5 फिट 7 इंच और दाहिने हाथ की पहली व दुसरी उंगली कटी हुई है। जिसकी उम्र 40 साल है। जिसने काली व सफेद चेकदार शर्ट, काली पेन्ट, पैरों में करीम कलर के जुते और गले मे सफेद रंग की साफी पहने हुए है। इस सन्दर्भ में दिनांक 28.11.18 को मुकदमा नं0 548 धारा 346 आई.पी.सी, थाना एस.जी.एम नगर फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति को इस व्यक्ति (गुमशुदा) के बारे में कोई सुराग मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।
प्रबंधक अफसर-9582200130, 0129-2432922
अनुसंधान अधिकारी-9711197357
पुलिस कन्ट्रोल रूम-9999150000, 100
परिवादी-9999066202