सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, शिमला में प्रियंका का बंगला देखने गई थीं
नई दिल्ली [ edited by: Parag Jain]
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की गुरुवार रात को तबीयत बिगड़ गई. वह बेटी प्रियंका के साथ शिमला में बन रहा बंगला देखने गई थीं. यहां देर रात को उन्हें बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उन्हें शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद सोनिया कार से चंडीगढ़ रवाना हो गईं. डॉक्टर्स के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी सोनिया की तबीयत खराब हुई थी, तब भी वे शिमला में ही थीं.
शिमला हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद ने बताया कि उन्हें देर रात सोनिया गांधी के डॉक्टरों की ओर से एयर एम्बुलेंस का इंतजाम करने को बोला गया. इसके बाद सोनिया चंडीगढ़ में रुकीं और यहां से स्पेशल एयरक्रॉफ्ट के जरिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया.
डॉक्टर रमेश चंद सोनिया के साथ चंडीगढ़ तक साथ आए थे. उन्होंने बताया कि सोनिया की हालत फिलहाल स्थिर है.