रणवीर सिंह पहुंचे मुंबई रेलवे स्टेशन पर
नई दिल्ली [ Edited By Parag Jain ] मुंबई के रेलवे स्टेशन से लेकर स्लम एरिया और सड़कों पर अगर अचानक आपको रणवीर सिंह जैसे व्यक्ति की झलक नजर आये तो आपको ऐसा लगेगा कि ये सिर्फ आपकी आंखों का धोखा है तो बता दें कि ये आपकी आंखों का धोखा नहीं बल्कि हकीकत है.
इन दिनों रणवीर सिंह अपने सारे ऐशो-आराम और स्टूडियो शूट्स की बजाय सड़कों और रेलवे स्टेशन्स पर ही नजर आ रहे हैं. उनकी आनेवाली फिल्म गल्ली ब्वॉय की शूटिंग चल रही है. जिसका निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं. इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से रियलिस्टिक है. और जोया सेट लोकेशन की बजाय रियल लोकेशन पर शूटिंग कर रही हैं. इसी क्रम में रणवीर सिंह हाल ही में मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर दिखे जहां जोया 50 लोगों की टीम के साथ शूटिंग कर रही थीं. फिल्म के अहम कुछ सीन वहां शूट किये गये. शूटिंग लगभग 2 से तीन घंटे तक हुई. जोया ने जान बूझ कर वहां छोटी टीम बुलाई थी. जिससे अधिक भीड़ जमा न हो और वह फटाफट अपने सीन शूट करके टीम के साथ वहां से निकल जायें.