मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करती है- राहुल गांधी
नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सेना के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने का प्रचार पीएम मोदी चुनावी रैलियों में करते हैं. इसी दौरान उन्होंने मनमोहन सिंह की सरकार में किये गए गुप्त सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. में मौजूद लोगों से पूछा, ”क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की तरह मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी तीन सर्जिकल स्ट्राइक किया गया? जब सेना ने मनमहोन सिंह से कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है तो मनमोहन सिंह ने कहा था कि ये कार्रवाई गुप्त रहनी चाहिए.” उदयपुर में व्यवसायियों और पेशेवर लोगों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया, जबकि ये फैसला सेना का था.राहुल ने कहा, ‘‘पीएम मोदी समझते हैं कि दुनिया का पूरा ज्ञान उनके ही दिमाग से निकलता है और बाकी लोगों को कुछ नहीं मालूम.’’
#Aonenewstv Editedby Pankaj kumar