पीएम से मिलने आ रही लाभार्थियों की बस हुई गैंगवार की शिकार, 3 घायल
जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले एक बड़ा हादसा सामने आया. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने लाभार्थियों को लेकर एक बस जैसलमेर से जयपुर आ रही थी.. तभी रास्ते में बस गैंगवार का शिकार हो गई. जोधपुर के पास ये बस बदमाशों के बीच हो रही फायरिंग की चपेट में आ गई. जिससे बस में सवार तीन लाभार्थी घायल हो गए.
Aonenewstv.com [Edited by Megha Verma]