डोकलाम: भारत का उड़ाया मजाक: मामले पर जारी किया वीडियो…..
नई दिल्ली- भारत और चीन के बीच डोकलाम तनाव को लेकर चीनी मीडिया ने भारत पर लगातार हमलावर रुख अपनाए है. एक तरफ चीनी सरकार इस मामले को शांति से सुलझाने की बात कह रही है तो वहीं चीनी मीडिया भारत पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. लद्दाख में भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों के घुसने की खबर को चीन के विदेश मंत्रालय नकार दिया है. डोकलाम के बाद हाल ही में खबर थी कि लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं. हालांकि, दोनों सेनाओं ने बैठक कर विवाद को बातचीत से सुलझाने की बात कही. लेकिन चीनी मीडिया लगातार भारत पर हमला बोल रहा है. अब चीन के टीवी चैनल ने भारत का मजाक उड़ाया है और डोकलाम के मुद्दे पर भारत के 7 पापों को गिनवाया है.
चीन की समाचार एजेंसी Xinhua News Agency ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है. पहली बार में ये चीनी समाचार एजेंसी का एक मजाकिया शो लग रहा है जिसमें एंकर भारत और चीन के बीच डोकलाम में जारी विवाद पर चीन का रुख स्पष्ट कर रही है. इस वीडियो को भारत के द्वारा की गई गलतियों के रूप में प्रतीत किया गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह डोकलाम में भारत गलत तरीके से अंदर घुसा है.
AONENEWSTV.COM. Edited by.Priyanka Sharma.