चीन की उत्तर कोरिया पर चुप्पी से परेशान; अमेरिका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम पर चीन के रुख़ से बहुत निराश हैं. ट्रंप ने ट्वीटर पर लिखा कि वे उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ चीन के कोई क़दम न उठाने की नीति को स्वीकार नहीं करेंगे. उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण के बाद यह दावा किया गया कि पूरा अमेरिका इस परीक्षण की रेंज में था.
एक महीने के अंदर प्योंगयांग द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का दो बार परीक्षण करने के एक दिन बाद ट्रंप ने यह ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मै चीन से बहुत निराश हूं. हमारे पुराने नेताओं ने बेवकूफी दिखाते हुए चीन के साथ लाखों डॉलर का व्यापार किया, फिर भी वे उत्तर कोरिया के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाते, सिर्फ बातें करते हैं.’एक और ट्वीट में ट्रंप ने कहा ‘हम इसे और अधिक समय तक स्वीकार नहीं करेंगे, चीन इस समस्या को आसानी से कोई हल निकाले. शनिवार को हुए परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल टेस्ट के लिए कुछ अत्याधुनिक तकनीक प्राप्त कर ली है. जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे ने भी इस परीक्षण को अपने देश की सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया है. उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र के संकल्पों का उल्लंघन करते हुए लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है.
#aone newstv[edited by डिम्पल शर्मा]